क्लास 10th हिन्दी ‘गोधूली’ ‘जाति प्रथा और श्रम विभाजन’ वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न उत्तर

क्लास 10th हिन्दी ‘गोधूली’ ‘जाति प्रथा और श्रम विभाजन’ वस्तुनिष्ठ (Objective) प्रश्न उत्तर


प्रश्न 1> बाबा साहब का जन्म कब हुआ था ?
उत्तर – 14 अप्रैल 1891 ईo
प्रश्न 2> अंबेडकर जी का जन्म कहां हुआ था ?
उत्तर – महू, मध्यप्रदेश
प्रश्न 3> मानव मुक्ति के पुरोधा कौन थे।
उत्तर – बाबा साहब
प्रश्न 4> बाबा साहब किस प्रोत्साहन पर उच्चतर शिक्षा के लिए न्यूयॉर्क और लंदन गए ?
उत्तर – बड़ौदा नरेश
प्रश्न 5> बाबा साहब उच्चतर शिक्षा के लिए कहां–कहां पढ़ने गए ?
उत्तर – न्यूयॉर्क (अमेरिका), लंदन (इंग्लैंड)
प्रश्न 6> बाबा साहब ने संस्कृत का धार्मिक, पौराणिक और पूरा वैदिक वाडमय किसके ज़रिए पढ़ा ?
उत्तर – अनुवाद
प्रश्न 7> बाबा साहब ने कुछ समय के लिए वकालत कहां की ?
उत्तर – स्वदेश (भारत) में
प्रश्न 8> बाबा साहब ने किसको मानवीय अधिकार दिलाने के लिए अथक संघर्ष किया ?
उत्तर – अछूतो, स्त्रियों और मजदूरों
प्रश्न 9> बाबा साहब के चिंतन व रचनात्मकता के मुख्यतः तीन व्यक्ति रहे ?
उत्तर – बुद्ध, कबीर और ज्योतिबा फुले
प्रश्न 10> किसे भारतीय संविधान का निर्माता कह कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं ?
उत्तर – बाबा साहब
प्रश्न 11> बाबा साहब का निधन कब हो गया ?
उत्तर – 6 दिसंबर 1956 ईo
प्रश्न 12> बाबा साहब की प्रमुख रचनाएं एवं भाषण है ?
उत्तर – ‘द कास्ट इन इंडिया: देयर मैकेनिज्म’, ‘जेनेसिस एंड डेवलपमेंट’, ‘द अनटैच अनटचेबल्स, हू आर दे’, ‘हू आर शुद्राज’, ‘बुद्धिज्म एंड कम्युनिज्म’, ‘बुद्ध एंड हिज धम्म’, ‘थॉट्स ऑन लिंग्यूस्तिक स्टेट्स’, ‘द राइस एंड फॉल ऑफ द हिन्दू विमेन’, ‘एनिहिलेशन ऑफ कास्ट’, ।
प्रश्न 13> बाबा साहब का हिंदी में सम्पूर्ण वाडमय किस मंत्रालय से प्रकाशित हुआ ?
उत्तर – भारत सरकार कल्याण मंत्रालय
प्रश्न 14> बाबा साहब का संपूर्ण वाङ्मय कितने खंडों में प्रकाशित हुआ ?
उत्तर – 21
प्रश्न 15> बाबा साहब का सम्पूर्ण वाङ्मय किस नाम से प्रकाशित हुआ ?
उत्तर – बाबा साहब अम्बेडकर संपूर्ण वाङ्मय
प्रश्न 16> श्रम विभाजन और जाति प्रथा किस भाषण से लिया गया है ?
उत्तर – एनिहिलेशन ऑफ कास्ट
प्रश्न 17> एनिहिलेशन ऑफ कास्ट का हिंदी रूपांतरण किस नाम से किया गया ?
उत्तर – जाति–भेद का उच्छेद
प्रश्न 18> एनिहिलेशन ऑफ कास्ट का हिंदी रूपांतरण किसने किया ?
उत्तर – ललई सिंह यादव
प्रश्न 19> एनिहिलेशन ऑफ कास्ट भाषण किस वार्षिक सम्मेलन के लिए अध्यक्षीय भाषण के रूप में तैयार किया गया था ?
उत्तर – जाति–पांति तोड़क मंडल
प्रश्न 20> जाति–पांति तोड़क मंडल कब और कहां आयोजित होने वाला था ?
उत्तर – 1936 ईo में लाहौर में
प्रश्न 21> जाति–पांति तोड़क मंडल कैसा सम्मेलन था ?
उत्तर – वार्षिक
प्रश्न 22> जाति–पांति तोड़क मंडल के वार्षिक सम्मेलन किस दृष्टि के कारण स्थगित हो गया ?
उत्तर – क्रांतिकारी
प्रश्न 23> बाबा साहब के अनुसार इस युग में भी किसके पोषक की कमी नहीं है ?
उत्तर – जातिवाद
प्रश्न 24> आधुनिक सभ्य समाज किस आधार पर जातिवाद का समर्थन करते है ?
उत्तर – कार्य कुशलता के
प्रश्न 25> सभ्य समाज के अनुसार श्रम विभाजन का दूसरा रूप क्या है ?
उत्तर – जातिप्रथा
प्रश्न 26> सभ्य समाज की आवश्यकता है ?
उत्तर – श्रम विभाजन
प्रश्न 27> श्रम विभाजन और जाति प्रथा क्या है ?
उत्तर – निबंध
प्रश्न 28> आंबेडकर जी का जन्म किस परिवार में हुआ था ?
उत्तर – दलित
प्रश्न 29> लेखक की दृष्टि से आदर्श समाज कैसा होना चाहिए ?
उत्तर – स्वतंत्रता, समता और भ्रातृत्व पर आधारित
प्रश्न 30> बाबा साहब बेरोजगारी का प्रमुख और प्रतियक्ष कारण किसे मानते है ?
उत्तर – जातिप्रथा को
प्रश्न 31> किस आधार पर श्रम विभाजन स्वाभाविक नही है ?
उत्तर – जाति के
प्रश्न 32> आर्थिक पहलू से भी जाति प्रथा क्या है ?
उत्तर – हानिकारक
प्रश्न 33> आंबेडकर जी ने भाईचारे को किस मिश्रण के तरह माना है ?
उत्तर – दूध–पानी
प्रश्न 34> श्रम विभाजन किस आधार पर होना चाहिए ?
उत्तर – रुचि और योग्यता
प्रश्न 35> जाति प्रथा के कारण व्यक्ति को कौनसा पेशा जबरदस्ती अपनाना पड़ता है ?
उत्तर – पैतृक
प्रश्न 36> जातिप्रथा समाज में क्या पैदा करता है ?
उत्तर – ऊंच–नीच के भेदभाव
प्रश्न 37> जाति शब्द का लिंग है ?
उत्तर – स्त्रीलिंग
प्रश्न 38> जातिप्रथा श्रम विभाजन के साथ साथ और किसका रूप लिए हुए है ?
उत्तर – श्रमिक विभाजन का









Comments

Popular posts from this blog

सफलता का तुम काल बनो..

क्लास 10th हिन्दी ‘गोधूली’ ‘जातिप्रथा और श्रम विभाजन’ का प्रश्न उत्तर